ऑड-ईवनः नियम तोड़ने पर भाजपा नेता का कटा 4000 का चालान

ऑड-ईवन नियम के विरोध में विपक्ष खासतौर से भाजपा केजरीवाल सरकार पर हुई हमलावर भाजपा नेता विजय गोयल ऑड-ईवन नियम के विरोध में सम दिन पर विषम नंबर की गाड़ी लेकर सड़क पर निकले

नई दिल्ली — राजधानी दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार के सात सूत्री कार्यक्रम के तहत सोमवार(4 नवंबर) से ऑड-ईवन नियम लागू कर दिया है। सरकार उम्मीद कर रही है कि शायद इससे दिल्ली के प्रदूषण से लड़ने में मदद मिले।

वहीं ऑड-ईवन के विरोध में विपक्ष खासतौर से भाजपा केजरीवाल सरकार के इस नियम पर हमलावर है। एक ओर जहां सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली सरकार को प्रदूषण बढ़ने के लिए घेरा, वहीं भाजपा नेता विजय गोयल ने इसका सांकेतिक रूप से विरोध भी किया।दरअसल भाजपा नेता विजय गोयल तो सम-विषम नियम का विरोध करने के लिए सम दिन पर विषम नंबर की गाड़ी लेकर दिल्ली की सड़क पर निकल गए। इसके चलते उनका चार हजार रुपये का चालान काटा गया।

इसके बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत उन्हें फूल लेकर मनाने पहुंचे। हालांकि इस तरह की तस्वीरें राजनीति में बहुत कम देखने को मिलती हैं कि एक नेता नियम तोड़े और मंत्री उन्हें मनाने पहुंचे। गहलोत ने अपील की कि विजय गोयल सम-विषम नियम का पालन कर प्रदूषण कम करने में मदद करें, जिससे जनता भी प्रोत्साहित हो।

bjp leaderchallandelhiOdd-Even
Comments (0)
Add Comment