अब यूपी में भी लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला,तैयारी में जुटी योगी सरकार

पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने की माने तो योगी सरकार भी ऐसी ही कुछ तैयारी करने में जुटी हुई है

लखनऊ — एक ओर जहां प्रदूषण से निजात पाने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से ऑड-ईवन नियम लागू हो गया। अब जल्द ही यूपी में भी नियम को लागू करने की तैयारी चल रही है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि योगी सरकार भी ऐसी ही कुछ तैयारी करने में जुटी हुई है। यहीं नहीं दारा सिंह की माने तो यूपी की यातायात पुलिस को इस संबंध में निर्देश भी जारी किए जा चुके है।

यहां तक पुलिस महानिदेशक को भी पूरे तरीके से ऑड-ईवन लागू कराने के लिए कहा गया है। हालांकि इसे कब से लागू करना है, इस पर अंतिम फैसला पुलिस को ही करना है। दिल्ली के साथ—साथ यूपी के कई शहरों, खासतौर से नोएडा, गाजियाबाद में प्रदूषण की स्थिति बहुत ही खराब है।

गौरतबल है कि राजधानी दिल्ली में सोमवार(4 नवंबर) सुबह आठ बजे से वाहनों के लिए ऑड-ईवन नियम लागू हो गया है। इस बार दिल्ली में सीएनजी वाहनों को भी छूट नहीं दी गई है। दिल्ली सरकार उम्मीद जता रही है कि इससे दिल्ली के प्रदूषण से लड़ने में कुछ मदद जरूर मिलेगी।

aud-evendara singhupyogi sarkar
Comments (0)
Add Comment