लखनऊः मोनिका अग्निहोत्री बनीं पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम

लखनऊ–भारतीय रेलवे यातायात सेवा की 1992 बैच की अधिकारी मोनिका अग्निहोत्री पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की नई डीआरएम होंगी। वह विजय लक्ष्मी कौशिक का स्थान लेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे की नई डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री बन गई है। शुक्रवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले यहां पर विजयलक्ष्मी कौशिक डीआरएम के पद पर तैनात थी। अभी उन्हें नई पोस्टिंग नहीं मिली है। पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर पीआरओ आलोक कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक सोमवार से मोनिका अग्निहोत्री डीआरएम का कामकाज संभालेंगी। उन्होंने बताया कि मोनिका अग्निहोत्री इससे पहले भी सीनियर डीसीएम व सीनियर डीएसओ के पद पर रह चुकी हैं।

दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन के चीफ इंजिनियर विजय कुमार साहू चक्रधरपुर रेल मंडल के नये डीआरएम बनाये गए हैं। बता दें की चक्रधरपुर के निर्वर्तामान डीआरएम छत्रसाल सिंह का तबादला कर दिया गया है। विजय कुमार साहू को प्रोन्नति देकर रेल मंत्रालय ने डीआरएम बनाया है।

Northeast Railway DRM
Comments (0)
Add Comment