नरेश अग्रवाल के बिगड़े बोल,कहा- ‘केजरीवाल के साथ चपरासी जैसा बर्ताव करते हैं अनिल बैजल’

नई दिल्ली– अधिकारों को लेकर केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच होने वाली खींचतान का मुद्दा राज्यसभा में भी गूंजा है। संसद के उच्च सदन भले आम आदमी पार्टी का फिलहाल कोई सांसद न हो, लेकिन इस मुद्दे पर विपक्ष के कई नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मजबूती से समर्थन किया है।

समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने तो यहां तक कह डाला कि एलजी अनिल बैजल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ चपरासी जैसा सलूक करते हैं। उन्होंने दिल्ली की सरकार को ज्यादा अधिकार दिए जाने की वकालत की।उन्होंने राज्य सभा में कहा, ‘दिल्ली सरकार को कोई पावर नहीं है। लेफ्टिनेंट गवर्नर दिल्ली की मुख्यमंत्री को चपरासी की तरह ट्रीट करता है। यह क्या है, एक मुख्यमंत्री की बेइज्जती है। एक लेफ्टिनेंट गवर्नर चुने हुए मुख्यमंत्री को चपरासी की तरह ट्रीट करे। मैं बिल्कुल सही कह रहा हूं। यह दिल्ली सरकार का भी आरोप है। चीफ मिनिस्टर का आरोप है। आप दिल्ली को पूरी पावर देने की बात करिए। आप चर्चा करा लीजिए। दिल्ली सरकार को कानून बनाने का अधिकार दीजिए। साढ़े तीन साल हो गए, दिल्ली को क्यों नहीं आपने बढ़िया शहर बना दिया।’ 

 

Comments (0)
Add Comment