न्यूज़ डेस्क– जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना के जवानों के खिलाफ फायरिंग करने के लिए की गई एफआईआर के मामले में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है।
स्वामी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए उन पर सवाल उठाए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘एफआईआर पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के विधानसभा में दिए गए बयान को रक्षा मंत्री सीतारमण ने अस्वीकार करने से इनकार कर दिया है। इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री की एक हफ्ते की खामोशी को पार्टी को नोटिस में लेना चाहिए। हम सेना पर एफआईआर दर्ज किए जाने को स्वीकार नहीं कर सकते।’ हालांकि अभी तक स्वामी के ट्वीट का रक्षामंत्री की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
बता दें कि पिछले हफ्ते 10 गढ़वाल राइफल्स के सैनिकों का काफिला मूवमेंट के लिए बालपुरा से अन्य ठिकाने के लिए निकला था। जिस पर स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। सेना के जेसीओ ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन पत्थरबाजी जारी रही। इस बीच एक पत्थर लगने से जेसीओ बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद तीन से चार हवाई फायरिंग कर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को चेतावनी दी गई। लेकिन भीड़ और उग्र हो गई, सेना ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी।