मुजफ्फरनगर : CAA हिंसा में मारे गए परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी

मुजफ्फरनगर में प्रियंका ने (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए नूरा के परिवार से मुलाकात की.

मुजफ्फरनगर — कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को अचानक मुजफ्फरनगर पहुंची. यहां प्रियंका गांधी ने सबसे पहले मौलाना असद से मुलाकात की.इसके बाद उन्‍होंने सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्‍ट (CAA) के खिलाफ 20 दिसंबर को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए नूरा के परिवार से मुलाकात की.फिर रुकइया परवीन से मुलाकात की, जिनके घर में आरोप है कि पुलिस ने तोड़फोड़ की. रुकइया की इसी साल चार फरवरी को शादी होनी है.इस दौरान प्रियंका के साथ कांग्रेस नेता इमरान मसूद और पंकज मालिक व तमाम कार्यक्रता भी मौजूद रहे.

प्रियंका गांधी ने CAA हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को चिट्ठी भी लिखी है. उन्‍होंने इसमें लिखा है कि “अपनों को खोना क्या होता है, मैं दिल की गहराइयों से समझती हूं. आपकी साथ जो हुआ उसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती. मगर ऐसे मौके पर एक दूसरे का हाथ थामने से भी मन को तसल्‍ली मिलती है. आप कतई अपने को अकेला ना समझें. हौसला ना खोएं. हम आपके साथ हैं. हमें आगे बढना है और इंसाफ की मांग को मजबूत करना है. इंसान को बांटने वाली ताकतें इंसान को कमजोर कर रहगी हैं. हमें अपने प्यारे मुल्क और संविधान को बचाने के लिए लड़ना है. जब भी और जहां भी हमारी जरूरत हो आवाज़ देने में हिचक ना करें.”

सूत्रों की माने तो प्रियंका मुजफ्फरनगर के बाद मेरठ भी जा सकती हैं. 20 दिसंबर को यहां भी हिंसा हुई थी जिसमें कुल 6 लोग नारे गए थे. हालांकि मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि प्रियंका के मेरठ दौरे को लेकर कोई औपचारि‍क सूचना नहीं दी गई हैं.

गौरतलब है कि CAA के विरोध के अलावा प्रदेश में हुई घटनाओं को प्रियंका ने जोर-शोर से उठाया है. प्रियंका CAA के विरोध में जेल गए समाजिक कार्यकर्ता एसआर दारापुरी के घर भी पहुंचीं. वहां पर उन्होंने स्कूटी से जाकर सुर्खियां बटोरी.

Comments (0)
Add Comment