मुंबई की इस 16 साल की महिला खिलाडी का कमाल,वनड़े में जड़ा दोहरा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क — सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा,सुनील गावस्कर, नए पृथ्वी शॉ के बाद मुंबई क्रिकेट में एक और नया धमाका हुआ है. दिलचस्प बात यह कि ये धमाका करने वाला कोई पुरुष किक्रेटर बल्कि 16 साल की एक महिला किक्रेटर  है।

दरअसल मुंबई की जेमिमाह रोड्रिग्ज ने रविवार को  खेले गए अंडर-19 वनडे महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में 163 गेंदों पर 202 रन की पारी खेलते हुए जोरदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. दाएं हाथ की इस बल्लेबाज जेमीमा औरंगाबाद में सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर के घरेलू मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रही थीं.

मात्र 13 वर्ष की उम्र में अंडर-19 टीम में पहली बार जगह बनाने वाली रोड्रिग्ज ने इस टूर्नामेंट में दो शतक जड़े हैं और अंडर-19 सुपर लीग मैचों में उनका औसत 300 से ऊपर है.जेमिमाह काफी कम उम्र में खेल से जुड़ी और गेंदबाज के रूप में शुरुआत करने के बाद शीर्ष क्रम की बल्लेबाज बनी. वह आम तौर पर पारी की शुरुआत करती हैं या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करती हैं.जेमिमाह अंडर-17 हॉकी में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में दो विकेट पर 347 रन बनाए.जवाब में विशाल लक्ष्य के सामने सौराष्ट्र की टीम महज 62 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह मुंबई ने इस मुकाबले को 285 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया. 

Comments (0)
Add Comment