मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव ने भरा नामांकन

मैनपुरी–समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। मुलायम ने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मुलायम सिंह यादव समाजवादी रथ पर सवार होकर कलक्ट्रेट के गेट नंबर-1 पर पहुंचे। यहां से मुलायम अपनी प्राइवेट कार में सवार हुए और सपा नेताओं के साथ कलक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे। मुलायम यहां कार से उतरे और पैदल ही लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित नामांकन कक्ष पहुंचे। साथ गए अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव नामांकन कक्ष के बाहर ही रुक गए। मुलायम ने 12 बजकर 34 मिनट पर नामांकन कक्ष में प्रवेश किया। कलक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में मुलायम ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी पीके उपाध्याय को सौंपा। मुलायम के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव नामांकन कक्ष तक उनके साथ गए। लेकिन नामांकन कक्ष के अंदर मुलायम  के अलावा चार प्रस्तावक भी उनके साथ पहुंचे। 

मुलायम सिंह के नामांकन से पहले रास्ते में मिला हैंड ग्रेनेड, काफिले का बदला रूट

उनके साथ प्रस्तावक सांसद तेजप्रताप यादव, सदर विधायक राजकुमार यादव, विधायक करहल सोबरन सिंह यादव, बसपा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह के अलावा अधिवक्ता देवेंद्र सिंह यादव एडवोकेट भी साथ पहुंचे। नामांकन कक्ष में अंग्रेजी और हिन्दी में एक-एक कुल दो नामांकन पत्र मुलायम ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिए। 

Comments (0)
Add Comment