बेटा न पैदा होने से आहत मां ने कर दी अपनी 4 मासूम बेटियों की हत्या

प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी ही 4 मासूम नाबालिग बेटियों की हत्या कर खुद का गला काटने के मामले का खुलासा कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें..क्रूरता की हदः बेरहमी से हत्या के बाद शरीर के किए कई टुकड़े, सिर को ढूंढती रही पुलिस

पति ने दर्ज कराई थी शिकायत

मिली जानकारी के मुताबिक नूंह के गांव पिपरौली में खुर्शीद ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी फरमीना ने उसकी 4 नाबालिग लड़कियों की सोते हुए चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।

पति की शिकायत पर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और अनुसंधान के सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग 2 टीम गठित करके मुकदमा की गहनता से जांच आरम्भ की तथा वारदात में प्रयोग किया गया चाकू और अन्य सामान को पुलिस द्वारा पहले ही बरामद किया जा चुका है।

चारों बेटियों का सब्जी काटने वाले चाकू से रेता गला

महिला ने पुलिस को बताया कि लड़का न होने के कारण प्रताड़ित होकर अपनी सगी चार बेटियों की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर थी, जिसके बाद महिला ने खुद का भी गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

इसको ईलाज के लिए नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती किया गया। वहीं, पुलिस ने प्राथमिक जांच में पति की शिकायत पर घायल महिला के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

आईसीयू में भर्ती थी आरोपी महिला

हरियाणा के नूंह डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में लिप्त फरमीना पत्नी खुर्शीद (मृतक चारों लड़कियों की मां) को नल्हड हस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है।

4 बेटियों की हत्या की आरोपित मां इलाज के लिए शहिद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह के आईसीयू में भर्ती थी। आईसीयू में भर्ती व गंभीर अवस्था के कारण पुलिस महिला के बयान नहीं ले सकी थी।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

बेटियोंमां निकली बेटियों की हत्यारिनमां ने की चार बेटियों की हत्यालड़का न होने पर मां की चार बेटियों की हत्याहत्याहरियाणा न्यूजहरियाणा पुलिस
Comments (0)
Add Comment