राजधानी में दबंग बिल्डर कर रहे आवासीय भूखण्डों का दुरूपयोग, एलडीए नतमस्तक

आवासीय भूखण्डों पर फ्लैट बनाकर बेचा जा रहा है.

लखनऊ–राजधानी में एलडीए द्वारा अवैध निर्माणों पर लगाम के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। दबंग बिल्डरों के आगे अधिकारी भी नतमस्तक हो रहे हैं।

दरअसल एलडीए के ज़ोन दो के अंतर्गत कृष्णा नगर कोतवाली में आने वाले स्नेह नगर में दो बेहद बड़े दबंग बिल्डरों और व्यवसायियों द्वारा अवैध रूप से आवासीय भूखण्डों का दुरुपयोग करते हुए दो अलग अलग भूखण्डों पर फ्लैट बनाकर बेचा जा रहा है इसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है ।

मगर उच्च न्यायालय के आदेशों और एलडीए के द्वारा अवैध निर्माणों पर लगाम के तमाम दावों के बीच ऐसा होना दर्शाता है कि एलडीए में अब भी बहुत बड़ा भ्रष्टाचार पनप रहा है । ये निर्माण एलडीए अधिकारियों और दबंग बिल्डरों की मिलीभगत का परिणाम है ।

स्नेह नगर मे ये निर्माण मकान संख्या 569क के भूखण्ड संख्या 14 के बगल में ए के दीवान जी के घर के बगल में व दूसरा 569क के भूखण्ड संख्या 119 पर है जो एक लखमानी जी के बगल में है।

Misuse of residential plots
Comments (0)
Add Comment