Mirzapur The Movie: देश की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक, ‘Mirzapur’ (मिर्जापुर) अब बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। Excel Entertainment (एक्सेल एंटरटेनमेंट ) और Amazon Studios (अमेजन स्टूडियोज ) ने इस ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ी को फिल्म रूप में पेश करने की घोषणा की है। नई फिल्म का नाम ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ होगा। इसे पुनीत कृष्णा ने बनाया है और गुरमीत सिंह ने निर्देशित किया है।
Mirzapur The Movie: रामनगर में दिखा कालीन भैया का भौकाल
बता दें कि ‘Mirzapur’ ने अपने दो सीजन में दर्शकों के बीच जो लोकप्रियता हासिल की, वह बेजोड़ थी। शो के किरदार, संवाद और कहानी ने भारतीय OTT इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी बीच, फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशंसक अपने पसंदीदा किरदारों, कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) को और गुड्डू पंडित (अली फजल) को वीडियो में फिर से साथ देखकर बेहद खुश हैं।
वीडियो ने मचाया तहलका
रामनगर किले और वाराणसी की पुरानी गलियों में हो रही शूटिंग की झलकियों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अली फजल के साथ दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना त्रिपाठी) और अभिषेक बनर्जी भी हैं। पंकज त्रिपाठी के नए लुक से प्रशंसक बेहद प्रभावित हैं। कई लोग कह रहे हैं, “यह मज़ेदार होने वाला है।”
Mirzapur The Movie: जानें कब रिलीज होगी फिल्म
माना जा रहा है कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाने वाली संघर्ष, शक्ति और बदले की कहानी को एक नया रूप देगी। निर्माताओं के अनुसार, “मिर्जापुर: द फिल्म” 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिनेमाघरों में रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। जो भारत समेत 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में सीरीज के आइकॉनिक किरदार जैसे कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फज़ल) और मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) के साथ अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)