वोट के खातिर ‘चायवाले’ ने देश को बना दिया ‘चौकीदार’: माया-अखिलेश

लखनऊ — लोकसभा चुनाव की तारिखों के एलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अब वोटरों के बीच अपनी पैठ को और मजबूत बनाने के लिए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं।

इसी कडी में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर  ‘चौकीदार मुहिम’चल रखी है। जिस पर निशाना साधते मंगलवार को बसपा सुप्रीमो व  पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तंज कसा है। 

मायावती ने कहा है कि वोट पाने के खातिर ‘चायवाले’ ने देश को ‘चौकीदार’ घोषित कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि नरेंद्र मोदी चौकीदार हैं और कोई ‘चायवाला’ नहीं हैं।वहीं, अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए पूछा है कि जनता के बैंक खाते से चोरी-छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिए कोई चौकीदार है क्या?’’ 

बता दें कि पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लिख दिया है।ट्विटर पर मायावती ने लिखा है, ‘’सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अन्दाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा चुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वे अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम और शान के साथ अपने आपको चैकीदार चौकीदार घोषित कर रहे हैं। देश वाकई बदल रहा है?’’

वहीं एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा, ‘’बीजेपी की तरफ से ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू करने के बाद पीएम मोदी और बाकी नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘चौकीदार’ जोड़ा। इसलिए अब नरेंद्र मोदी चौकीदार हैं और कोई ‘चायवाला’ नहीं है, जो वह पिछले लोकसभा चुनाव के समय थे।

Comments (0)
Add Comment