सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मौलाना फिरंगी महली ने कही ये बात…

मौलना ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए अमन-शांति बनाए रखने की अपील

लखनऊ — दशकों से चले आ रहे अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आज ऐतिहासिक फैसले के बाद मुस्लिम धर्मगुरु और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सबसे अमन-शांति बनाए रखने की अपील की है.

वहीं अयोध्या विवाद के फैसले पर बोलते हुए मौलाना ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने तमाम बातों को बयां करने की कोशिश की है. कहा गया है कि मंदिर गिराकर मस्जिद नहीं बनाई गई. हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. मौलाना ने कहा कि हम लोगों की लीगल कमेटी पूरे जजमेंट को स्टडी करेगी, जिसके बाद ही कोई फाइनल बयान दिया जा सकता है.

Comments (0)
Add Comment