Maruti e-Vitara: विकास के हाईवे पर ‘मेक इन इंडिया’ की रफ्तार, PM मारुति सुजुकी की पहली EV कार को दिखाई हरी झंडी

Maruti e-Vitara Production: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से कंपनी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ‘ई-विटारा’ (Maruti e Vitara) को हरी झंडी दिखाई। भारत में निर्मित इस इलेक्ट्रिक कार का निर्यात यूरोप और जापान जैसे उन्नत बाजारों सहित 100 से ज्यादा देशों में किया जाएगा।

Maruti e-Vitara: 80 प्रतिशत का बैटरी का निर्माण भारत में होगा

इस अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने हंसलपुर स्थित सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र का दौरा किया और अहमदाबाद जिले के हंसलपुर स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन किया। यह संयंत्र तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है। इसके माध्यम से 80 प्रतिशत से अधिक बैटरी का निर्माण भारत में ही किया जाएगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल मिलेगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी एवं सीईओ) हिसाशी ताकेउची सहित अन्य शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित थे।

Maruti e-Vitara की खूबियां

ई-विटारा 61kWh और 49kWh की दो बैटरी होने विकल्पों में होंगे। साथ ही बड़ी बैटरी में ऑलग्रिप-ई नामक डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार की कीमत करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। Maruti e-Vitara का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी ZS EV और महिंद्रा BE6 जैसी कारों से होने की उम्मीद की जा रही है। जल्द ही इसके फीचर्स और लॉन्च की तारीख का ऐलान किया जाएगा।

Maruti e-Vitara: ब्रिटेन भेजी जाएगी पहली खेप

मारुति सुजुकी की ई-विटारा की पहली यूनिट ब्रिटेन (यूके) भेजी जाएगी। इस कार को पिछले साल यूरोप में लॉन्च किया गया था और भारत में इंडिया मोबिलिटी शो 2025 में प्रदर्शित किया गया था। इस कार को टोयोटा के सहयोग से बनाए गए 40PL ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। टोयोटा अपनी इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर ईवी को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाएगी।

गौरतलब है कि यह ऐतिहासिक पहल भारत के हरित परिवहन के एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभरने को दर्शाती है और ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रति पीएम मोदी के संकल्प को भी बढ़ावा मिलेगा। इस उपलब्धि के साथ भारत अब सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन जाएगा । साथ ही यह परियोजना रोजगार के अवसर पैदा करने और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Maruti E VitaraMaruti Electric CarMaruti SuzukiNarendra Modi Gujarat VisitNarendra Modi Maruti e VitaraNarendra Modi Maruti Electric carpm modiPM Narendra Modi