पीएम मोदी से मिलीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

नई दिल्ली– मिस वर्ल्‍ड 2017 का ताज जीतने के बाद भारत लौंटी मानुषी छिल्‍लर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है। मानुषी ने पीएम से मुलाकात से पहले कहा कि वो पीएम से मिलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। छिल्लर ने कहा कि वो पीएम मोदी की फैन हैं और पीएम उनके लिए एक मोटिवेशनल शख्स रहे हैं।

 

छिल्लर ने आज पीएम से मुलाकात की है। आपको बता दें कि 17 साल बाद हरियाणा की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब भारत लेकर आई हैं। आमिर खान के साथ काम करने की ख्वाहिश इससे पहले मीडिया से बात करते हुए मानुषी ने बॉलीवुड में जाने के सवाल का टाल दिया, लेकिन फिल्मों में काम करने के बारे में उनका कहना था, ”अगर मौका मिलता है तो वो आमिर खान के साथ काम करना चाहेंगी। क्योंकि आमिर खान की फिल्मों में एक मैसेज होता है वहीं दीपिका पादुकोण पर पूछे गए सवाल के बारे में मानुषी छिल्लर ने कहा कि हम भारतीय महिलाओं में एक बात कॉमन है कि हमें सताया नहीं जा सकता। मुझे लगता है हम हर तरह की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। हमें ये नहीं लगता है कि हमारा समाज महिला फ्रेंडली है बल्कि हर कोई अपना एक अलग ही उदारहण ही पेश करती है और महिलाओं को हौसला देती है।” 

Comments (0)
Add Comment