प्रदेश में चुनाव से पहले कई IPS अफसरों का हुआ तबादला

प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में राज्य में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इस बीच चुनाव से पहले पुलिस महकमें में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ। IPS

ये भी पढ़ें..Jio की तर्ज पर गोलगप्पे वाले ने दिया अनलिमिटेड ऑफर, सिर्फ देने होंगे इतने रुपये…

सरकार ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएस (IPS) स्तर पर फिर फेरबदल किया है। बंगाल पुलिस में सीआईएफ यूनिट के आईजी मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता पुलिस में अतिरिक्त आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह दुर्लभ मौका है, जब एक आईपीएस अधिकारी बंगाल पुलिस और कोलकाता पुलिस, दोनों में पदभार संभालेंगे।

इन अफसरों का हुआ तबादला…

आईजी (सशस्त्र पुलिस) देवाशीष बोराल का कोलकाता पुलिस में तबादला किया गया है। वे कोलकाता पुलिस में सहायक आयुक्त का पदभार संभालेंगे।

बोराल इससे पहले कोलकाता पुलिस में संयुक्त आयुक्त का पदभार संभाल चुके हैं। जबकि महमूद अख्तर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (ट्रेनिंग) का पदभार संभालेंगे। इससे पहले वे डीआईजी (सीआईएफ) के पद पर थे।

ये भी पढ़ें..कांस्टेबल के 8632 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तिथि

वहीं पश्चिम बंगाल अग्निशमन सेवाओं के डीआईजी नीलाद्री चक्रवर्ती को कोलकाता पुलिस में संयुक्त आयुक्त (कार्मिक) नियुक्त किया गया है। इसी तरह बंगाल एसटीएफ के एसपी IPS अजीत सिंह यादव का सीआईएफ में उसी रैंक पर तबादला किया गया है। सीआईडी में एसएस के पद पर तैनात एस सेलवामुरूगन को अग्निशमन सेवाओं में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में बंगाल में आइपीएस स्तर पर कई कई बार फेरबदल किया जा चुका है। यहां तक कि कोलकाता पुलिस आयुक्त भी बदले जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय चुनाव आयोग के तबादले को लेकर कोई कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से ही सारे फेरबदल किए हैं।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

#state2021 Bengal electionBengal Assembly ElectionsBengal BJP leadersBengal ChunavBengal CongressBengal electionsbjpBJP in Bengalkolkata-jagran-specialMamta government transfers IPS level officersnewstransferdTrinamoolतृणमूलमुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी
Comments (0)
Add Comment