श्रीनगर– एक तरफ जहां भारतीय जवान आज सेना दिवस मना रहे हैं ; वहीं जम्मू कश्मीर की सेना के जवानों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए दहशतगर्द आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे।
अंधेरे का फायदा उठाकर जैश के ये आतंकी उरी के दुलांजा में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों को जैसे ही इस घुसपैठ की खबर लगी उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी। जब आतंकवादी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे तभी सुरक्षाबलों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। लेकिन चारों ओर से अपने आप को घिरा देख आंतकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। आतंकवादियों की ओर से की जा रही फायरिंग का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जबाव दिया। दोनों ओऱ से काफी देर तक चली फायरिंग ने चारों आतंकी ढेर हो गए। कार्रवाई के दौरान दो जैश आतंकवादी छिप गए थे जिन्हें बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाकर मार गिराया।
गणतंत्र दिवस से पहले इस बड़ी घुसपैठ को नाकाम करने में सफल रहे सुरक्षाकर्मियों के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी 26 जनवरी पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए है। एक की तलाश जारी है।