भीमराव आंबेडकर के पोते ने वापस लिया ‘महाराष्ट्र बंद’

पुणे– पुणे के कोरेगांव भीमा इलाके में भड़की जातीय हिंसा के विरोध में बुधवार को बुलाए गए महाराष्ट्र बंद को वापस ले लिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता और बाबसाहब बी आर आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने बंद को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। ऐक्टिविस्ट और बी.आर. अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने महाराष्ट्र बंद वापस लिया उन्होंने बंद को शांतिपूर्ण और सफल बताया है। 

 

वहीं गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) दीपक केसरकर का कहना है कि दलित समाज से किसी की जान नहीं गई है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह और भ्रामक संदेश फैलाए जा रहे हैं। बता दें कि भीमा कोरेगांव युद्ध की 200वीं वर्षगांठ के दौरान कल पुणे में दलित समूहों और दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों के बीच संघर्ष हो गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

जातीय हिंसा की भेंट चढ़ी मुंबई की 40,000 स्कूली बसें,डिब्बा सर्विस भी बंद

इस हिंसा की आग की लपटे बुधवार को भी राज्य के दैनिक जीवन पर देखने को मिली। बुधवार को जहां कई गुटों ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। वहीं मुंबई के मशहूर डब्बावालों ने भी अपनी सर्विस को ठप्प रखने का फैसला लिया । उन्होंने अपने ग्राहकों से खुद अपना टिफिन लाने को कहा। इसके अलावा महाराष्ट्र बंद के कारण स्कूल बसों की सर्विस भी बंद कर दी गई । इस दौरान मुंबई में करीब 40,000 स्कूल बस बंद रहीं। 

Comments (0)
Add Comment