महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, जन्माष्टमी कार्यक्रम में हुए थे शामिल

महंत नृत्य गोपाल दास को मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. महंत नृत्य गोपाल दास को सर्दी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत है, जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया.

ये भी पढ़ें..गणेश चतुर्थी और मुहर्रम को लेकर जारी हुआ बड़ा आदेश

वहीं जांच में उन्हें संक्रमित पाया गया. इसकी सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम मथुरा और मेदांता अस्पताल के डॉ. नरेश त्रेहान से उन्हें मेडिकल सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए.

आनन-फानन में पहुंची डॉक्टरों की टीम

बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा पहुंचे थे, जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ है. आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाया गया. तबीयत बिगड़ने के बाद डीएम मथुरा समेत आगरा के सीएमओ व अन्य डॉक्टर इलाज के लिए सीताराम आश्रम पहुंचे. साथ ही कोविड-19 की टीम भी आश्रम पहुंची.

 महंत को मेदांता में एडमिट कराया गया

इधर, महंत नृत्य गोपाल दास के एक शिष्य ने कहा कि महाराज जी करीब 700 किमी की दूरी तय कर यहां पहुंचे हैं. सफ़र की थकान और मौसम में बदलाव की वजह से उन्हें सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई है. डीएम समेत सीएमओ मौजूद हैं. महाराज जी की कोरोना संक्रमण की जांच हुई है. फिलहाल महाराज जी ठीक महसूस कर रहे हैं. उन्हें मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

ये भी पढ़ें..सुशांत के वकील का बड़ा दावा, खुदकुशी नहीं बल्कि हुई थी हत्या, सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

mahant nrita gopal das falls illmahant nritya gopal das in mathuraMathura Newsmathura shri krishna janamsthanram janambhumi teerth kshetra trust chief
Comments (0)
Add Comment