रिनेवेबल एनर्जी में लखनऊ यूनिवर्सिटी करवाएगी मुफ्त सर्टिफिकेट कोर्स

लखनऊ– लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में रिनेवेबल एनर्जी में छात्रों के लिए मुफ्त सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी का यह प्रोग्राम पूरी तरह से नि:शुल्क है। इसमें न तो छात्रों को आवेदन फीस देनी होगी न ही कोर्स की कोई फीस है। 

 

इसके अलावा छात्र अगर चाहेंगे तो उन्हें रहने और खाने की भी व्यवस्था मुफ्त होगी। इसमें मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा और आईटीआई पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। एलयू की वेबसाइट पर दो दिनों में आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और उसी के आधार उनका चयन होगा। 

 

Comments (0)
Add Comment