लखनऊ महोत्सवः इस बार पर्यटन विभाग हेलीकॉप्टर से कराएगा आसमान की सैर

लखनऊ–राजधानी लखनऊ में प्रत्येक वर्ष आयेजित होने वाले लखनऊ महोत्सव में हर साल कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश की जाती है। पिछले साल अटल ग्राम ने लोगों आकर्षित किया था तो इस बार महोत्सव की खासियत बनेगा हेलीकॉप्टर जॉय राइड।

लखनऊ महोत्सव के दौरान पर्यटन विभाग जनता को आसमान की सैर करवाने की तैयारी में है। हेलीकॉप्टर जॉय राइड योजना काफी पहले बनाई गई थी। हालांकि हेलीपैड के लिए जमीन न मिलने से शुरू नहीं हो सकी। हालांकि अब लखनऊ महोत्सव के दौरान जनवरी से ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। आसमान से पर्यटन स्थल देखने का मजा ही कुछ और होगा। महोत्सव के दौरान दो हेलीकॉप्टर से लखनऊ के पर्यटन स्थलों का दर्शन करवाया जाएगा।

इस दौरान प्रमुख रूप से हुसैनाबाद हेरिटेज जोन, आंबेडकर पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, प्राणि उद्यान और हजरतगंज के अलावा चंद्रिका देवी मंदिर, बुद्धेश्वर मंदिर समेत कई जगहों की सैर करवाई जाएगी। जॉय राइड 10 से 12 मिनट की होगी। हालांकि दोनों हेलीकॉप्टर दिन और रात के समय केवल एक-एक बार ही उड़ान भरेंगे। एक हेलीकॉप्टर में करीब दस से बारह लोग सवार हो सकेंगे। टिकट के लिए महोत्सव स्थल पर ही काउंटर बनाया जाएगा। इस राइड की कीमत ढाई से तीन हजार होगी।

Lucknow Mahotsav
Comments (0)
Add Comment