लखनऊ में पूर्व DGP के घर पर एक करोड़ से ज्यादा के गहने और नकदी चोरी

Lucknow Former DGP Home Theft: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां अलीगंज थाना इलाके में पूर्व DGP के घर से 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा की चोरी हुई है। चोरों ने लाखों रुपये के कीमती जेवरों पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी हुए जेवरों में सोने और हीरे के बेशकीमती हार, झुमके, टॉप्स, चैन और बाजूबंद समेत अन्य आभूषण शामिल है। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lucknow: पूर्व DGP के घर हुई चोरी

मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के पूर्व DGP महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के रिश्तेदार नितिन कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी ऋषिका राज अलीगंज सेक्टर-G में उनके घर में रहते हैं। ऋषिका राज ने अलीगंज थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 26 अक्टूबर को केस दर्ज किया। शिकायत में ऋषिका राज ने बताया कि उनके पति नितिन कुमार श्रीवास्तव ओमान के सलालाह में काम करते हैं। 16 अक्टूबर को परिवार सलाला चला गया था।

नौकर पर थी घर की देखरेख की जिम्मेदारी

घर की देखभाल की ज़िम्मेदारी उनके पुराने नौकर आकाश रावत को दे दी गई। ऋषिका के मुताबिक, आकाश ने 20 अक्टूबर को दिवाली के लिए घर पर पूजा की और अगले दिन (21 अक्टूबर) अपने गांव चला गया। 26 अक्टूबर की सुबह जब वह अपनी मोटरसाइकिल लेने पहुंचा, तो उसने देखा कि कई दरवाज़ों के ताले टूटे हुए थे और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। उसने तुरंत ऋषिका के रिश्तेदारों और दोस्तों को बताया।

क्या-क्या हो गया चोरी

शिकायत में कहा गया है कि नौकर से जानकारी मिलने के बाद ऋषिका रविवार को घर लौटी तो उसने देखा कि घर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था। अलमारी टूटी हुई थी और सोने और हीरे की जूलरी और लगभग 2.25 लाख चोरी हो गए थे। चोरी हुए गहनों में आठ सोने के कंगन, 11 चेन, चार कडे, दो लॉकेट, पांच बड़े हीरे के सेट, दो छोटे हीरे के सेट, एक बड़ा हीरे का सेट, दो सोने की चूड़ियां, 24 छोटे और बड़े झुमके और लगभग 40 ग्राम सोने के सिक्के शामिल थे। इतना ही नहीं चोरों ने घर का CCTV DVR, एयरटेल एक्सस्ट्रीम टीवी बॉक्स और दूसरा कीमती सामान भी चुरा लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आस-पास की जगहों से CCTV फुटेज की जांच कर रही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

crime newslucknow crime newslucknow newsLucknow PoliceTheft in former DGP housetheft in lucknowक्राइम न्यूजपूर्व डीजीपी के घर चोरीलखनऊ क्राइम न्यूजलखनऊ न्यूजलखनऊ पुलिसलखनऊ में चोरी