लखनऊ में तैनात 1090 की सिपाही के साथ पति के दोस्तों ने किया गैंगरेप

पति भी सिपाही और सुरक्षा शाखा लखनऊ में तैनाती

लखनऊ — यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे जिला सीतापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां 1090 की महिला सिपाही ने पति के तीन दोस्तों पर गैंगरेप व ससुरालजनों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

शहर कोतवाली इलाके के एक मुहल्ले की रहने वाली महिला लखनऊ में 1090 में आरक्षी के पद पर तैनात है। उसका पति भी सिपाही है और सुरक्षा शाखा लखनऊ में तैनाती है।महिला का आरोप है कि कई दिन पूर्व दंपती शहर में अपने घर पर थे, जहां पर उसके पति के तीन दोस्त आए हुए थे। आरोप है कि घर में पति की मदद से दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर धमकी दी।

पीड़िता का कहना है कि शिकायत करने पर पति ने भी धमकाया। यहीं नहीं शादी के बाद से दहेज के लिए भी उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। घटना को लेकर वह एसपी से मिली और पूरे मामले से अवगत कराते हुए केस दर्ज कराने की मांग की।

वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने महिला एसओ को एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए। एसओ कहना है कि पीड़िता की तहरीर और एसपी के आदेश पर मामले में तीन अज्ञात युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। महिला के पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।उचित कार्रवाई की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment