Student Protest: लखनऊ में 69, 000 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, घेरा मायावती का आवास

Lucknow Student Protest: उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने रविवार को एक बार फिर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस बार, नाराज़ अभ्यर्थी बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के घर विरोध करने पहुंचे। इस दौरान, अभ्यर्थी मायावती से मिलने की गुहार लगा रहे थे।

69 000 शिक्षक अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन

दरअसल 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी इसलिए परेशान हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में उनका केस ठीक से पेश नहीं कर रही है। उम्मीदवार रोज़ाना अलग-अलग राजनीतिक नेताओं के घरों के सामने विरोध प्रदर्शन करते हैं। आज जैसे ही BSP अध्यक्ष के घर के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा और उन्हें रोकने की कोशिश की। अभ्यर्थियों ने वहां ज़ोरदार नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को बसों में बिठाकर इको गार्डन ले गई।

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने जानबूझकर हाई कोर्ट के फैसले को लागू करने में देरी की, जिसकी वजह से अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। सरकार के पास काफी समय था। वह हाई कोर्ट की डबल बेंच के फैसले को मानकर न्याय कर सकती थी। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 28 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। हमारी मांग है कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में वकील भेजे और यह सुनिश्चित करे कि हमारे केस की सुनवाई हो और हमें न्याय मिले।

Lucknow Student Protest: सरकार पर लगाए आरोप

बता दें कि प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश सरकार की लचर पैरवी की वजह से उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पा रही। पिछले 5 वर्षों से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती सरकार से बात करें। उम्मीदवारों ने कहा कि वे अपनी समस्याओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती से अपील करने आए हैं।

मायावती ने की थी योगी सरकार की तारीफ

उन्होंने कहा कि मायावती विपक्ष की नेता हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह उनकी बात समझेंगी और उनका मुद्दा उठाएंगी। कैंडिडेट्स ने यह भी कहा कि मायावती ने 9 अक्टूबर को एक रैली में भारतीय जनता पार्टी सरकार की तारीफ़ की थी, इसलिए वे चाहते हैं कि उनका मुद्दा बीजेपी सरकार के ध्यान में लाया जाए और उन्हें मदद मिले।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

69000 teacher recruitment controversy69000 शिक्षक भर्ती विवादLoud Slogans Raised in Lucknowlucknow Hindi Newslucknow newsteacher candidates surrounded the residence of BSP supremowhat is the 69000 teacher recruitment controversyक्या है 69000 शिक्षक भर्ती विवादलखनऊ समाचारलखनऊ हिन्दी समाचारशिक्षक अभ्यर्थियों ने ने घेरा BSP सुप्रीमो का आवास