लखनऊः पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ का इंदिरानगर इलाका उस वक्त गोलियों की तड़ताड़हट के सहम उठा जब एक शातिर बदमाश से पुलिस की मुठभेड (encounter) हो गई।एनकाउंटर (encounter) के बाद बदमाश जावेद उर्फ पप्पू को धर दबोचा। बदमाश पप्पू पर 50 हजार का इनाम था।

ये भी पढ़ें..IPL फैंस के लिए खुशखबरी, जानिए कब-कहां हो सकते है मैच

बता दें कि पप्पू राजधानी में कई वारदातों में वांछित था। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच का एक और गुडवर्क है। एसआई सुधीर अवस्थी, अजय त्रिपाठी, कांस्टेबल जीत सिंह की टीम ने इस 50 हजार के इनामी लुटेरे को दबोचा है। दरअसल चेकिंग के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भागने की फ़िराक में था। जब पुलिस (encounter) ने पप्पू को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जबावी फायरिंग पप्पू घायल हो गया। घायल पप्पू को इलाके के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि आरोपी जावेद महानगर में आटा व्यापारी से लूट,कृष्णानगर में rk जेवेलर्स की यहाँ लूट, इसके अलावा गोसाईगंज में भी दिनदहाड़े ज्वेलर्स को लूटने की वारदात अंजाम दे चुका है। आरोपी दिल्ली से आकर प्रदेश की राजधानी में लूट की घटना को अंजाम देता था।

ये भी पढ़ें..पेट्रोल पंप पर खड़े दो ट्रकों में अचानक लगी आग, फिर जो हुआ…

50 thousand arrestedlucknow newsLucknow Policepolice encounter Lucknowअपराधीबदमाशलूट वारदात
Comments (0)
Add Comment