मेरठ में लिंटर गिरने से कई लोग दबे,रेस्क्यू कर नौ को निकाला, हालत गंभीर

मेरठ –यूपी के मेरठ जिले में बुधवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया.जब एक फैक्ट्री अचानक लिंटर गिर गया जिसकी चपेट में आने से नौ लोग घायल हो गए. हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को निकाल लिया गया है. सभी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

दरअसल घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जामिया चौक की है. यहां एक फैक्ट्री के लिंटर की हाइट बढ़ाने के लिए जैक से उसे उठाया जा रहा था.जिससे वह अचानक गिर गया.इस हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. इलाके के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से लिंटर के नीचे दबे लोगों को निकाला गया. अब तक नौ लोगों को निकाल लिया गया है. सभी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा सभी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. इसके बाद जांच की जाएगी कि आखिर हादसा किस वजह से हुआ. क्या मानकों के अनुसार इस बिल्डिंग को उठाने की परमिशन ली गई थी या फिर गलत तरीके से इसे उठाया जा रहा था?

Comments (0)
Add Comment