भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, ये दिग्गज करेंगे प्रचार

न्यूज डेस्क — छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.

स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजथान सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वारज सहित 40 बड़े नेताओं को शामिल किया गया है. हालांकि कौन सा नेता कब प्रचार के लिए आएगा इसको लेकर फिलहाल कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में 12 नवंबर को 18 व दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 सीटों पर मतदान होंगे. इसके बाद 12 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे. भाजपा छत्तीसगढ़ में चौथी बार सत्ता पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के लगभग सभी राष्ट्रीय आला नेता स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश के बड़े नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.

Comments (0)
Add Comment