दबंग प्रधान पर बीडीसी सदस्य के अपहरण का आरोप

एटा– एटा में बीजेपी के दबंग ग्राम प्रधान के आगे एटा पुलिस प्रशासन नतमस्तक है। पीड़ित अपहरण हुए बीडीसी सदस्य के परिजन एसएसपी कार्यालय पहुचकर एसएसपी से उसकी जान बचाने को लेकर गुहार लगा रहे है।

ये ब्लॉक शीतलपुर के वार्ड संख्या 108 से बीडीसी सदस्य मुकेश कुमार को दबंग ग्राम प्रधान द्वारा उसका दिनदहाड़े अपहरण का मामला है और एटा में इस बीजेपी के दबंग प्रधान भूपेंद्र वर्मा की खुली गुंडई का मामला सामने आया है। रारपट्टी के ग्राम प्रधान के द्वारा एक बीडीसी मेंबर मुकेश का रुपयों के लेन-देन को लेकर जबरन दर्जनों लोगों ने अपहरण कर लिया जिसके बाद से पीड़ित के चाचा न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वही प्रधान की दबंगई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कल शाम से युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया है जिसकी जनपद में वीडीसी सदस्य के अपहरण की भारी चर्चा हो रही है। वही अपह्रत के पीड़ित चाचा ने बताया कि दबंग रारपट्टी पंचायत के ग्राम प्रधान भूपेंद्र वर्मा ने फोन पर ₹12 लाख रुपये की मांग की जा रही है कि आज रुपये भेज दो।

उसके बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वही पीड़ित बीडीसी सदस्य के परिवार वालो ने उसकी हत्या करने की आशंका जताई है और उसकी जान का खतरा को लेकर वो थाना बागवाला भी गए। जहां बीजेपी के नेताओं के दबाव में उनको थाने से दौड़ाकर भगा दिया। वही दबंग प्रधान की पहुंच ऊपर तक होने की वजह से पुलिस भी कार्रवाई करने से बच रही है। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

kidnapping BDC member
Comments (0)
Add Comment