खुशखबरी- इस तारीख से वैष्षो देवी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क– रेलवे प्रशासन ने वैष्णो देवी व वाराणसी के लिए कई स्पेशल ट्रेनें जल्द ही चलाएगा। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को त्योहारों और जाड़े की छुट्टियों में आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बुधवार को बताया कि रेलवे दिल्ली, वाराणसी और वैष्णो देवी के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है।

इन ट्रेनों में 04611 स्पेशल ट्रेन को 23 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह छह बजे चलाया जाएगा, जो दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, अम्बाला, लुधियाना, जालंधर होते हुए दोपहर 1:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

ट्रेन 04502 स्पेशल नांगलडैम-लखनऊ एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार रात 11:45 बजे नांगलडैम से रवाना होगी जो अगले दिन दोपहर 1:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 04501 स्पेशल लखनऊ से 16 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार रात 9:30 बजे चलाई जाएगी जो अगले दिन दोपहर एक बजे नांगलडैम पहुंचेगी।

Comments (0)
Add Comment