केजरीवाल ने की 6 गारंटी की घोषणा, पत्नी सुनीता ने पढ़ा पूरा संदेश

आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ महारैली का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शामिल हुए। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रविवार को विपक्षी भारतीय गठबंधन के साझा मंच से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा।

इसमें भारत गठबंधन की ओर से देश को छह गारंटी दी गयीं। इसमें 24 घंटे बिजली, गरीबों को मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त और समान शिक्षा, किसानों को एमएसपी, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा जैसी गारंटी शामिल थी। केजरीवाल ने गठबंधन से सलाह किए बिना घोषणा करने के लिए माफी भी मांगी।

इंडिया गठबंधन की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित इस मेगा रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार, सपा नेता अखिलेश यादव, शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे, राजद नेता तेजस्वी यादव के अलावा कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री भी मंच पर मौजूद रहे। इस रैली को “तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ” नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें..कहां है शराब घोटाले का पूरा पैसा ? कल कोर्ट में खुलासा करेंगे केजरीवाल, पत्‍नी सुनीता का बड़ा दावा

इस महारैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, ”आज आपके अपने केजरीवाल ने जेल से संदेश भेजा है, उससे पहले मैं कुछ पूछना चाहती हूं. क्या प्रधानमंत्री ने मेरे पति को जेल में डालकर सही काम किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे और ईमानदार आदमी हैं? क्या अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए? सुनीता केजरीवाल ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल शेर हैं, वे उन्हें ज्यादा दिनों तक जेल में नहीं रख पाएंगे. “अब भी मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल को इस जीवन में संघर्ष करने के लिए भेजा गया है।”

देश को दी छह गारंटी

मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ते हुए सुनीता ने उनकी छह गारंटी दी। उन्होंने कहा, “यदि आप सब इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिल कर एक महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे। केवल नाम में ही इंडिया गठबंधन नहीं हैं बल्कि दिल में भी इंडिया है। मैं (अरविंद केजरीवाल) इंडिया गठबंधन की ओर से 140 करोड़ भारतवासियों को 6 गारंटी देता हूं।

पहला- पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इतजाम करेंगे, दूसरा- देशभर के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे, तीसरी- हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे, चौथा- हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे, पांचवां- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक एमएसपी पर फसलों की कीमत दिलवाएंगे, छठी- दिल्लीवासियों को उनका हक दिलाएंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।” सुनीता ने कहा कि दिल्लीवासियों को पिछले 75 सालों से न्याय नहीं मिला है। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देकर न्याय दिया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए सुनीता (Sunita Kejriwal) ने कहा, “ये घोषणा करने से पहले मैंने अपने इंडिया गठबंधन की अनुमति नहीं ली क्योंकि जेल से संभव नहीं था। उम्मीद है कि किसी को आपत्ति नहीं होगी। 5 सालों में हम ये गारंटी पूरी करेंगे। इसके लिए पैसा कहां से आएगा ये भी हमने सोच लिया है। जल्द बाहर आकर आपसे मिलूंगा।”

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Arvind Kejriwal guaranteesArvind Kejriwal messageelections 2024indiaINDIA bloc rallyLok Sabha ElectionsLok Sabha Elections-2024Sunita KejriwalSunita Kejriwal NewsSunita Kejriwal Speechअरविंद केजरीवालकेजरीवाल छह गारंटीसुनीता केजरीवाल
Comments (0)
Add Comment