धोती पहनकर ही कर पायेंगे भक्त अब काशी विश्वनाथ में भोले बाबा के स्पर्श दर्शन

वाराणसी–काशी नगरी में देश भर से आने वाले भक्तों के लिए अब भोले बाबा शंकर जी के शिवलिंग के स्पर्श दर्शन के नए नियम लागू होंगे। स्पर्श दर्शन वे भक्त ही कर पायेंगे जो सनातन धर्म परंपरा के अनुसार धोती पहने होंगे तथा इसी प्रकार से वे महिलाएं ही स्पर्श दर्शन कर पायेगीं जो साड़ी पहने होंगी।

दक्षिण भारत के तमाम मंदिरों की तरह काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन के नियम लागू होंगे, बिना सिला कपड़ा पहनकर आने वालों को ही शिवलिंग के स्पर्श दर्शन की अनुमति होगी। अन्य वस्त्र धारण किए हुए भक्त सिर्फ दर्शन कर सकेंगे, उन्हे स्पर्श दर्शन की अनुमति नहीं होगी।

स्पर्श दर्शन भी उन्ही भक्तों को मिलेंगे जो सुबह से 11 बजे तक लाइन में लगे होंगे। प्रदेश के धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी का कहना है कि दर्शन के नए नियम बोर्ड की बैठक के बाद जल्द ही लागू किए जायेंगे।

Kashi Vishwanath
Comments (0)
Add Comment