KC Veerendra: सट्टेबाजी मामले कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र गिरफ्तार, ED ने छापेमारी में करोड़ों की नकदी व गहने किए जब्त

Illegal Betting Case: ऑनलाइन गेमिंग पर कानून बनते ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक्शन में आ गई। इस के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र (KC Veerendra ) को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान करोड़ों की नगदी और गहने जब्त कर लिया।

Illegal Betting Case: कई ठिकानों पर ईडी छापेमारी

सूत्रों की माने तो ईडी ने चित्रदुर्ग, मुंबई, बेंगलुरु,गंगटोक और गोवा समेत करीब 31 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 12 करोड़ रुपये नकद (विदेशी मुद्रा सहित), 6 करोड़ रुपये के सोने के गहने, 10 किलो चांदी और चार वाहन जब्त किए गए। जांच में पता चला कि विधायक और उनके भाई ऑनलाइन सट्टेबाजी की वेबसाइट चला रहे थे। विधायक केसी विरेंद्र की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह अपने साथियों के साथ कैसीनो का पट्टा लेने गंगटोक गए थे।

ईडी ने बताया कि उनके भाई केसी नागराज और बेटे पृथ्वी एन. राज के घरों से संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ईडी ने यह भी कहा कि उनके एक अन्य भाई, के.सी. थिप्पास्वामी, दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार चला रहे थे। फिलहाल कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को सिक्किम के गंगटोक में एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और बेंगलुरु की एक अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड हासिल की गई।

ईडी ने धन शोधन मामले में की गिरफ्तारी

बता दें कि इससे पहले, ईडी ने कल धन शोधन मामले में वीरेंद्र (KC Veerendra ) और कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर कई जगहों पर छापेमारी की थी। केसी वीरेंद्र कुमार पप्पी चित्रदुर्ग विधानसभा सीट से विधायक हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग के सिलसिले में विधायक और कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। सूत्रों की माने तो 31 स्थानों पर छापेमारी की गई। तलाशी में पता चला कि आरोपी King567, Raja567, Puppy’s003 और रत्ना गेमिंग के नाम से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट चला रहा है। फिलहाल ईडी मामले की जांच कर ही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

CasinoCasino raid GoaEDED raid Karnataka MLAIllegal Betting CaseKarnatakaKC VeerendraKC Veerendra arrestedKing567 Raja567 bettingonline bettingonline betting racketईडीईडी का छापाऑनलाइन सट्टेबाजीऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेटकर्नाटककर्नाटक के विधायक के.सी. वीरेंद्र गिरफ्तारकैसीनो