जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल के नए CM, 25 को ले सकते हैं शपथ

न्यूज डेस्क — भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के लिए प्रेम कुमार धूमल की हार के बाद जयराम ठाकुर का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक जयराम 25 दिसंबर को शिमला या मंडी के पड्डल मैदान में शपथ ले सकते हैं। इसके लिए बीजेपी ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

दरअसल  25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है, ऐसे में पार्टी 25 को शपथ ग्रहण करके पार्टी इस जीत का श्रेय वाजपेयी को देने की तैयारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटें जीती थी लेकिन मुख्यमंत्री पद के  उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को हार का मुंह देखना पड़ा था। यही कारण है कि जयराम ठाकूर को मौका दिया जा रहा है।

Comments (0)
Add Comment