Janmashtami 2025: लखनऊ के खाटू श्याम मंदिर में जन्माष्टमी की धूम, 151 किलो का केक बना आकर्षण का केंद्र

Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कुछ ही देर में जन्मस्थान पर दर्शन के लिए पहुँचेंगे। सभी श्रद्धालु सुरक्षित और आरामदायक तरीके से पूजा-अर्चना कर सकें, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जन्माष्टमी के रंगारंग कार्यक्रम और भव्य झांकियाँ भी इस अवसर की शोभा बढ़ा रही हैं।

मंदिर में एक लाख से ज़्यादा प्रसाद के पैकेट की व्यवस्था

लखनऊ में इस बार जन्माष्टमी का पर्व पूरी भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। खाटू श्याम मंदिर को शीश महल की थीम पर सजाया गया है, जहाँ श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। खास आकर्षण कोलकाता से मँगवाया गया 151 किलो का मिल्क केक और फूलों से बनी झांकियाँ हैं। मंदिर में एक लाख से ज़्यादा प्रसाद के पैकेटों की व्यवस्था की गई है और यह कार्यक्रम भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर रात 12 बजे तक चलेगा।

एटा के राधा-कृष्ण मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

एटा के श्री राधा-कृष्ण मंदिर में नंद उत्सव के अवसर पर भक्ति और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मंदिर को विदेशी फूलों, रंग-बिरंगी रोशनियों और भगवान कृष्ण की लीलाओं से जुड़ी मनमोहक झांकियों से भव्य रूप से सजाया गया है। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। राम दरबार में सजी कृष्ण लीला की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा सुरक्षा के लिए 100 से ज़्यादा निजी पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। अनुमान है कि आज शाम तक लगभग 5 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके होंगे।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cm yogijanmashtami 2025Khatu Shyam temple Lucknowkrishna janmabhoomimathuraVrindavanकृष्ण जन्मभूमिखाटू श्याम मंदिर लखनऊजन्माष्टमी 2025मथुरावृंदावनसीएम योगी