Janhvi Kapoor: व्हाइट ड्रेस में जाह्नवी कपूर के बोल्ड लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, तस्वीरें देख लोग हुए दीवाने

Janhvi Kapoor White Dress: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म “होमबाउंड” को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। “होमबाउंड” में उनके साथ ईशान खट्टर हैं और इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं

जान्हवी कपूर ने अपने दिन को और भी खास बनाते हुए, इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस तस्वीरों से भर दिया। उनके इस लुक को देखकर लोग दीवाने हो गए है।

शेयर की बोल्ड तस्वीरें

दरअसल फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” में तुलसी कुमारी का किरदार निभाने वाली जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में, अभिनेत्री सफ़ेद फिश-कट, स्किन-टाइट ड्रेस में सफ़ेद फूलों की कढ़ाई के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने हाथ में एक सफेद लिली भी पकड़ी हुई है। उनके क्लासी पोज उनके खूबसूरत लुक में चार चांद लगा रहे हैं। जान्हवी की इस तस्वीर पर फैंन्स लाल दिलों वाले पोस्ट करके उन पर प्यार बरसा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “आप एक शाही राजकुमारी जैसी लग रही हैं, जो हर दिन इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं।” दूसरे यूज़र ने लिखा, “जितनी भी तारीफ की जाए कम है… श्रीदेवी को आप पर गर्व होगा।” इससे पहले, अभिनेत्री ने अपना डांडिया लुक फैन्स के साथ साझा किया था। जिसमें उन्होंने गहरे लाल रंग का लहंगा पहना था और वरुण धवन के साथ सहज पोज दे रही थीं।

Janhvi Kapoor के वर्क फ्रंट की बात करें तो…

काम की बात करें तो, अभिनेत्री की फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” 2 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में अभिनेत्री और वरुण धवन के बीच रोमांस दिखाया गया है। फिल्म में एक प्रेम त्रिकोण भी है, क्योंकि इसमें न केवल जान्हवी और वरुण, बल्कि रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी हैं। ट्रेलर काफी आशाजनक है। फिल्म के गाने भी रिलीज के बाद से ही काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। “पनवाड़ी” गाने को अब तक 2.2 करोड़ व्यूज़ मिल चुके हैं। इसके अलावा, रोमांटिक गाने “बिजुरिया” और “तू है मेरी” भी रिलीज हो चुके हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

homebound moviehomebound movie collectionhomebound reviewindian movie in oscar 2026Janhvi KapoorJanhvi Kapoor HomeboundJanhvi Kapoor Latest LookJanhvi Kapoor latest movieJanhvi Kapoor Latest Photosजाह्नवी कपूरहोमबाउंड