वृद्ध महिला के लिए जाबांज पुलिसवालों ने लगाई जान की बाजी

जाबांज सिपाहियों की हर तरफ हो रही है तारीफ

इटावाः यूपी की इटावा पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है.यहां गृह कहल के कारण आत्महत्या करने के लिए 65 वर्षीय वृद्ध महिला चम्बल पुल से नदी में छलांग लगा दी. वहीं सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंचे दो जाबांज पुलिसवालों (Jabanjh policemen) ने अपनी जान की परवाह न करते हुई नदी में कूद पड़े और वृद्ध महिला को सुक्षित निकाल लिया.हर कोई इन दो सिपाहियों की तारीफ करता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें.. लखनऊ: फार्मासिस्टों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, प्रशासन के फूले हाथ पांव

बता दें कि मामला बढ़पुरा थाना क्षेत्र के चम्बल नदी का हैं। यहां घरेलू झगड़े से परेशान एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला ने शनिवार को आत्महत्या करने के चम्बल पुल से नदी में कुद गई. वहीं जानकारी होते ही पहुंचे उदी चौकी में तैनात (Jabanjh policemen) कांस्टेबिल रवि देव व पवन ने भी नदी में छलांग लगा दी और वृद्धा को डूबने से बचा लिया. फिलहाल महिला को उदी सीएचसी
भर्ती करवाया गया है वह खतरे से बाहर है.

बताया जा रहा है कि इस नदी में मगरमच्छ भी रहते है फिर दोनों सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुई वृद्धा की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। वहीं दोनो सिपाहियों के इस कार्य की चारों तरह सराहना की जा रही है.

ये भी पढ़ें.. तालाब में डूबने से दो किशोरियों की मौत, घर में मचा कोहराम

( रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा )

Comments (0)
Add Comment