जम्मू-कश्मीरः बडगाम जिले  में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया !

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है। वहीं सोपेार में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अब तक कुल पांच आतंकियों की मारने की खबर आ रही हैं। ये आतंकी जैश-ए मोहम्मद संगठन के बताए जा रहे हैं।

सेना के आधिकारिकयों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके के आधार पर सुरक्षाबल के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह (एसओजी) ने बडगाम जिले में चरार-ए-शरीफ के एक गांव में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों हमला कर दिया।

वही सुरक्षाबलों ने भी जबाबी कार्यवाही करते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए गोलीबारी की। सुरक्षाबलों ने सभी तरफ से आतंकियों को घेर लिया और उनके भागने के सारे रास्ते बंद कर दिए। हालांकि घेराबंदी में फंसे आतंकियों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इनकी तादाद तीन से चार बताई जा रही है। 

 

Comments (0)
Add Comment