UPSC की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया आईपीएस अधिकारी

न्यूज डेस्क  — तमिलनाडु में यूपीएससी मेन्स यानि संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में एक आईपीएस अधिकारी नकल करते हुए पकड़ा गया है. रंगे हथों पकड़े गए इसी आईपीएस की मदद ब्लूटुथ डिवाइस द्वारा उसकी पत्नी कर रही थीं. फिलहाल सफीर करीम नाम के इस आईपीएस पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

 

जानकारी के मुताबिक सफीर 2004 में आईपीएस बने थे और इस बार आईएएस बनने के लिए परीक्षा दे रहे थे. वह तमिलनाडु के नांगुनेरी में बतौर एसपी तैनात हैं. वह परीक्षा के दौरान अपनी पत्नी से सवालों के जवाब पूछ रहे थे. ऐसा करते हुए उन्हें एग्जाम हॉल में तैनात अधिकारियों ने देख लिया.जिसके बाद प्रशासन ने एग्जाम हॉल के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस यूज करने पर उन्हें हिरासत में ले लिया.

इसके साथ ही परीक्षा में नकल कराने में अपने पति की मदद कर रहीं उनकी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया गया है. बताया जा रहा है कि अगर इस आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सबूत सही पाए जाते है तो उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.   

बता दें कि सफीर करीम केरल में कोच्चि के रहने वाले हैं. वे इन दिनों तमिलनाडु कैडर के पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आईपीएस बनने से पहले सफीर करीम ने अपना बैचलर्स इंजीनियरिंग में किया है. तीसरी बार यूपीएससी एग्जाम देने पर उन्हें यह सफलता मिली थी. यानि करीम का यह अंतिम प्रयास था इसलिए उन्होंने इस तरह से परीक्षा में पास होने की कोशिश की.

Comments (0)
Add Comment