IPL:19 वर्षीय शुभमन गिल के धमाकेदार पारी से केकेआर की उम्मीदें बरकारार

स्पोर्ट्स डेस्क — इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2019) के 52वें मुकाबले में शुक्रवार को शुभमन गिल के शानदार अर्द्धशतक (नाबाद 65) के अलावा क्रिस लिन के 46 रनों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने

किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हराकर आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को जिंदा रखा। पंजाब द्वारा 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 185 रन बना लिए। कप्तान दिनेश कार्तिक 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इससे पहले पंजाब की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सैम करन (नाबाद 55 रन) और निकोलस पूरन (48 रन) की पारियों के दम पर 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जबाब में कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल और क्रिस लिन ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई। क्रिस लिन 22 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन शुभमन टिके रहे। 

इसके बाद रॉबिन उथप्पा (22 रन) और आंद्रे रसेल (24 रन) के विकेट भी गिरे लेकिन शुभमन गिल थमे नहीं। इस युवा बल्लेबाज ने 49 गेंदों में नाबाद 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 18 ओवर में अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस दौरान शुभमन ने 5 चौके और 2 छक्के जडे़।इसी के साथ ही केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें बनी हुई है जबकि मैच गवाने के बाद पंजाब की मुश्किले अब बढ़ गई है।

Comments (0)
Add Comment