RCB vs PBKS Final 2025: 18 साल बाद IPL का बादशाह बना बेंगलुरु, कोहली का सपना हुआ पूरा, फूट-फूटकर रोए

RCB vs PBKS Final 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का नया चैंपियन मिल गया है। बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) को महज छह रन से हराकर नई IPL चैंपियन बन गई। इसी के साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का सपना 18 साल बाद साकार हो गया। आरसीबी ने चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया और पहली बार ट्रॉफी उठाने में सफल रही।

RCB vs PBKS Final 2025: फूट-फूटकर रोए विराट कोहली

RCB ने खिताबी मुकाबले में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जबकि पंजाब किंग्स की टीम सात विकेट पर 184 रन बना पाई। वहीं जीत के बाद विराट खुशी से रो पड़े। विराट कोहली ने रात में टीम साथ खूब जश्न मनाया।

191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। हालांकि प्रियांश 24 रन चलते बने। इसके बाद जोश इंग्लिश ने प्रभसिमरन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। एक समय पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 72 रन था। इसके बाद 26 रनों के अंदर तीन तीन विकेट गिर गए । कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ एक रन बना सके। जबकि नेहल वढेरा ने 15 और मार्कस स्टाइनिश ने 6 रन पर चलते बने।

RCB vs PBKS Final 2025: क्रुणाल पांड्या की खतरनाक गेंदबाजी

हालांकि दूसरे छोर पर शशांक सिंह ने मोर्चा संभाले रखा और टीम को लक्ष्य की ओर ले जाते रहे। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और शशांक तमाम कोशिशों के बावजूद 22 रन ही बना सके। इस तरह पंजाब लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गया। बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन खर्च कर दो अहम विकेट झटके। इससे पहले बेंगलुरु के लिए कोहली ने 43, कप्तान रजत पाटिदार 24, लिविंगस्टन ने 25, जितेश शर्मा ने 24 और मयंक अग्रवाल ने 24 रनों का योगदान किया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

CSK IPL winsindian premier leagueIPL 2023 winneripl 2025IPL all winners listIPL final winnersIPL trophy winnersIPL winner 2024IPL winner listIPL winners listIPL winners list 2008 to 2025IPL winning captains listMost IPL titles won by teamMumbai Indians IPL titlesRCB IPL winsWho won IPL most times