कांग्रेसियों ने निकाला ‘इन्कलाब मार्च’, विधानसभा पहुंचने से पहले ही हो गई गिरफ्तारी

लखनऊ–यूपी युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री अखिलेश वर्मा एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैधरी के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों एवं किसान कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उ0प्र0 सरकार की नौजवान, बेरोजगार एवं किसान विरोधी नीतियों के विरूद्ध संयुक्त रूप से 7 माल एवेन्यू कार्यालय से विधानसभा तक ‘इन्कलाब मार्च’ निकाला।

इन्कलाब मार्च केा सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री अंकित परिहार ने कहा कि जिस तरह से उ0प्र0 सरकार की जनविरोधी नीतियां चल रही हैं उससे प्रदेश सरकार का अन्त जल्द ही निश्चित है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री मनीष चैधरी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कार्यक्रम का आगाज किया।

मार्च को विधानसभा तक पहुंचने से पहले ही भारी पुलिस बल द्वारा बीच रास्ते में ही रोका गया जिसमें कार्यकर्ताओं एवं पुलिसवालों के बीच काफी झड़प एवं धक्का-मुक्की भी हुई जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आयीं। काफी देर झड़प के बाद पुलिस ने विधानसभा पहुंचने से पहले ही भारी पुलिस बल लगाकर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया जिन्हें देर शाम छोड़ा गया।

गिरफ्तार होने वालों में मुख्य रूप से श्री अखिलेश वर्मा, श्री धर्मेन्द्र चैधरी, श्री शाहबाज खान, सुश्री आस्था तिवारी, सुश्री वन्दना सिंह, श्री शरद शुक्ला, श्री विशाल तिवारी, श्री अजय अनुरागी, श्री संदीप पाल, श्री सोमेश सिंह चैहान, श्री जियाउद्दीन वारसी, श्री जमाल अनवर, श्री गौरव द्विवेदी, रेहाना खातून, क्षितिज अवस्थी, रमेश सिंह लाल, अकील अंसारी, मो0 आसिफ समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

'Inquilab march'
Comments (0)
Add Comment