अवैध संबंधो के शक में जीजा ने की साले की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

हरदोई– जिले के शाहजहांपुर जीजा ने अपने ही साले की हत्या की हत्या कर दी। बहनोई को शक था कि उसकी बहन के साथ उसके साले के नाजायज रिश्ते हैं। जिसको लेकर इनके बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी।

इसी बात से खफा बहनोई और उसके भाईयों ने मिलकर अपने साले की हत्या कर घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए घटना के कुछ दिन बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया। 

मामला थाना पचदेवरा के गांव लखनौर की है। जहां आरोपी जीजा ने अपने सगे भाई घनश्याम और श्यामा कुमार की मदद से साले की हत्या को अंजाम दिया है। दरअसल बीते 18 अगस्त को थाना पचदेवरा इलाके के लखनौर गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव पाया गया था।

जिसकी शिनाख्त विकेश उर्फ रिंकू मिश्रा (28) निवासी कुंवरगांव थाना उसहैत जनपद बदायूं के रूप में हुई थी। मृतक के परिजनों ने बहनोई ब्रजनंदन और उसके भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक की हत्या अवैध संबंधों के शक को लेकर की गई थी।

दरअसल रिंकू मिश्रा ब्रजनंदन का सगा साला है वह अपनी बहन के यहां जाता रहता था बृजनंदन और उसके भाई घनश्याम और श्यामा कुमार को शक था कि रिंकू मिश्रा का संबंध उसकी बहन से है। जिसको लेकर कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी।

इसी बात से खफा घनश्याम और श्यामा कुमार ने एक एक अन्य युवक की मदद से रिंकू मिश्रा को खेत में बहाने से ले गया जहां उसने कटीले तारों स रिंकू की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरु की तो मामला अवैध संबंधो का सामने आया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अबतक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।

Comments (0)
Add Comment