भारतीय रेलव सितंबर से नही देखा अब ये फ्री सेवा

न्यूज डेस्क– भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव कर यात्रियों को मिलने वाली फ्री सेवा को सिंतबर महीने से बंद करने का ऐलान किया है। दरअसल दरअसल जब भी आप भारतीय रेलवे के ऑनलाइन प्लैटफॉर्म irctc.co.in से कोई टिकट बुक करते हैं, तो आपको एक ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलता है।

लेकिन  अब ये आपको रेलवे खुद नहीं देगा। भारतीय रेलवे के मुताबिक एक सितंबर से इंश्योरेंस लेना है या नहीं, ये पूरी तरह आप पर निर्भर है। रेलवे ने कहा है कि ई-टिकट बुक करने वाले पैसेंजरों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ऑप्शनल होगा।

इसका मतलब यह है कि 1 सितंबर से आप जो भी टिकट बुक करेंगे, तो आपको ‘ऑप्ट इन’ (चाहिए) और ‘ऑप्ट आउट’ (नहीं चाहिए)। दोनों विकल्पों में से एक विकल्प चुनना होगा। उसी हिसाब से आपको प्रीमियम की रकम भी भरनी होगी।

बता दें कि डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की खातिर भारतीय रेलवे दिसंबर 2017 में फ्री इंश्योरेंस देने की सुविधा लाया था। लेकिन अब इस सुविधा के लिए प्रीमियम देना पड़ सकता है। हालांकि प्रीमियम की रकम कितनी होगी, इसको लेकर रेलवे ने कुछ भी फिलहाल साफ नहीं किया है।

भारतीय रेलवे की तरफ से मुहैया किए जाने वाले इस इंश्योंरेंस में अधिकतम 10 लाख रुपये की राशि मिलेगी। यह रकम यात्री की किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर दी जाती है। इसके अलावा अपंग होने वाले व्यक्ति् को 7 लाख रुपये की राशि मिलेगी। घायल होने पर 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। वहीं, मृतक के अंतिम अवशेष ले जाने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाते हैं।

Comments (0)
Add Comment