नई दिल्ली– भारत के वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) को संबोधित करेंगे। वर्ष 1997 के बाद इस प्रतिष्ठित वैश्विक व्यापारिक सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले कुछ दिनों भीतर दावोस में एक वैश्विक आर्थिक मंच पर विश्व भर के लोगों को संबोधित करेंगे। बीते कुछ हफ्तों में देश की आर्थिक स्थिति पर सीएएसओ ने वित्तीय वर्ष साल 2017-18 के लिए विकास दर, 7.1 फीसदी से कम कर 6.5 फीसदी कर दिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि वो 50,000 करोड़ रुपए और उधार लेगी। इतना ही नहीं साल 2017 की 1 जुलाई से लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर से भी कलेक्शन कम हुआ है। ऐसे में निवेशकों बीच आशंकाएं बढ़ गई हैं। खासतौर से तब जब कि अगले लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं।
सरकार और कई अर्थशास्त्री भी मानते हैं कि 2018-19 में व्यापार में वैश्विक सुधार के पीछे निर्यात बढ़ेगा। साल 1997 में एच डी देवेगौड़ा के बाद, किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने दावोस की यात्रा नहीं की।