भारत vs वेस्टइंडीजः पहले दिन ही भारत ने गंवाए 6 किकेट, रहाणे ने बचाई लाज

स्पोर्ट्स डेस्क — वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज टीम इंडिया के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा।भारत ने दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ  पहले ही दिन 203 रन पर अपने 6 किकेट गंवा दिए हैं।

गुरुवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत (20) और रविंद्र जडेजा (3) नाबाद हैं। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 81 और लोकेश राहुल ने 44 रन की पारी खेली। हनुमा विहारी ने 32 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 3, शेनॉन गेब्रियल ने 2 और रोस्टन चेज ने एक विकेट लिए।

इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोच ने मयंक अग्रवाल (5) के बाद चेतेश्वर पुजारा (2) को आउट कर टीम को दो शुरुआती झटके दिए।कप्तान विराट कोहली भी 9 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। भारत के तीन बल्लेबाज 25 रन तक पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद रहाणे ने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। राहुल के आउट होने के बाद उन्होंने हनुमा के साथ पांचवें विकेट के लिए भी 82 रन जोड़े।

Comments (0)
Add Comment