IND VS SA ODI Live: विराट कोहली का ऐतिहासिक शतक, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 350 रनों का लक्ष्य

india vs south africa live cricket score: रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के पहले ODI में भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक और रोहित शर्मा और केएल राहुल की हाफ सेंचुरी की बदौलत साउथ अफ्रीका को 350 रन का टारगेट दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

रोहित-विराट की जोड़ी ने मचाई धूम

भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने इनिंग्स की शुरुआत की। जायसवाल अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन 16 बॉल पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाने के बाद, वह नांद्रे बर्गर की बॉल पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच दे बैठे। इंडिया को पहला झटका चौथे ओवर की पहली बॉल पर जायसवाल के रूप में लगा। इसके बाद, रोहित शर्मा और विराट कोहली ( ROKO) की जोड़ी ने क्रीज पर मोर्चा संभाला। दोनों ने ठीक वैसी ही बैटिंग की जैसी रांची के फैंस को उम्मीद थी।

रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप में चौके, छक्के, पुल, कट, स्ट्रेट ड्राइव और फ्लिक जैसे शानदार शॉट्स शामिल थे। रोहित और विराट ने अपनी करिश्माई बैटिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ODI फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बने। जब टीम का स्कोर 161 था, तब रोहित 51 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित के आउट होने के बाद भारत को रुतुराज गायकवाड़ और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में जल्दी-जल्दी तीसरा और चौथा झटका लगा, लेकिन विराट संभलकर खड़े रहे।

कोहली ने जड़ा 52वां शतक

विराट ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप के दौरान विराट ने अपना 52वां ODI शतक पूरा किया। उन्होंने 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। विराट ने 120 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 11 चौके शामिल थे। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट का छठा शतक था।

राहुल और जडेजा ने खेली शानदार पारी

विराट के आउट होने के बाद कप्तान केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 65 रन की पार्टनरशिप की। केएल राहुल 56 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में रवींद्र जडेजा ने 20 गेंदों में 32 रन की पारी खेली और भारत को 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका के लिए मार्जो जेनसन, नंद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए।

IND VS SA ODI Live: कोहली का ऐतिहासिक शतक

ये कोहली (Virat Kohli) का वनडे करियर 52वां शतक है जबकि इंटरनेशनल करियर का 83वां शतक है। कोहली लंबे समय के बाद अच्छे फ़ॉर्म में दिखे और अपनी पारी में क्लास और अग्रेसन का सही मेल दिखाया। 280 दिन बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सैंकड़ा जड़ा है. विराट कोहली का आखिरी शतक 23 फरवरी, 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ आया था। विराट कोहली ODI फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

37 साल के कोहली ने 306 मैचों में 52 शतक लगा चुके हैं। इस दौरान, कोहली ने इस फॉर्मेट में 14,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं और 150 से ज़्यादा छक्के लगाए हैं। ODI क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 463 मैचों में 49 शतक बनाए हैं। रोहित शर्मा 277 ODI मैचों में 33 शतकों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं रिकी पोंटिंग ने 30 शतक बनाए हैं, जबकि सनथ जयसूर्या ने 28 शतक बनाए हैं। ये खिलाड़ी क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cricket livecricket scoreIND vs SAind vs sa 1st odiind vs sa 1st odi live cricket scoreIND vs SA Live Scoreind vs sa today match liveindia vs south africaindia vs south africa 1st odi live cricket scoreindia vs south africa live cricket scoreLive Cricket Scorelive match scoreLive ScoreVirat Kohli Centuryभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे