IND vs PAK U19 Asia Cup: एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, पाकिस्तान दूसरी बार बना चैंपियन

IND vs PAK U19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से मात देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने समीर मिन्हास (Sameer Minhas) की 172 रनों पारी के दम पर भारत के सामने 348 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम महज 159 रन ही बना सकी। वैभव सूर्यवंशी केवल 26 रन ही बना सके। इससे पहले पाकिस्तान साल 2012 में भारत के साथ संयुक्त विजेता रहा था।

IND vs PAK U19 Asia Cup: मिन्हास की यादगार पारी

रविवार, 21 दिसंबर को ICC एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन यह फैसला टीम इंडिया के लिए महंगा साबित हुआ। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। टीम ने 31 रन के स्कोर पर हमजा जहूर (18) का विकेट गंवा दिया। वहां से Sameer Minhas और उस्मान खान ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े और टीम का स्कोर 123 तक पहुंचाया। उस्मान 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

समीर मिन्हास और अहमद हुसैन ने तीसरे विकेट के लिए 125 गेंदों में 137 रन जोड़े और पाकिस्तान का स्कोर 260 तक पहुंचाया। अहमद हुसैन 72 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए, जबकि समीर ने 113 गेंदों में 9 छक्के और 17 चौकों की मदद से 172 रनों की शानदार पारी खेली। भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि हेनिल पटेल और खिलन पटेल ने 2-2 विकेट लिए। इनके अलावा कनिष्क चौहान ने एक विकेट लिया।

IND vs PAK U19 Asia Cup: 156 रनों पर ही सिमट गई टीम इंडिया

जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में सिर्फ 156 रन पर ऑल आउट हो गई। उन्हें पहला झटका 32 रन के स्कोर पर लगा जब कप्तान आयुष म्हात्रे आउट हो गए। कप्तान ने टीम के टोटल में सिर्फ 2 रन का योगदान दिया। इसके बाद, वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। वैभव ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 10 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद, टीम बड़े टारगेट के सामने लड़खड़ा गई।

सूर्यवंशी के अलावा, खिलन पटेल ने टीम के टोटल में 19 रन का योगदान दिया, जबकि अभिज्ञान कुंडू ने 13 रन बनाए। आरोन जॉर्ज 16 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम में दीपेश देवेंद्रन ने कड़ी टक्कर दी और 16 गेंदों में 36 रन बनाए, लेकिन टीम इंडिया जीत के करीब भी नहीं पहुंच पाई। पाकिस्तान के लिए, अली रज़ा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सैयाम, अब्दुल सुभान और हुज़ैफ़ा अहसान ने 2-2 विकेट लिए।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

aaron georgeabhigyan kunduacc mens u19 asia cup 2025ACC मेन्स U19 एशिया कप 2025ayush mhatrehenil patelindia u19 vs pakistan u19kanishk chouhankhilan patelVaibhav Suryavanshivedant trivedivihaan malhotraआयुष म्हात्रेइंडिया U19 बनाम पाकिस्तान U19वैभव सूर्यवंशी