भारत के नए ‘सिक्सर किंग’ बने रोहित, युवराज को छोड़ा पीछे

स्पोर्ट्स –भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खीच लिया है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार 208 रनों की नबाद पारी खेलते इतिहास रच दिया.

उन्होंने अपनी 153 गेंदों में 208 रनों की नाबाद दोहरी शतकीय पारी में 13 चौकों के साथ-साथ 12 ताबड़तोड़ छक्के बरसाए और इसी के साथ वह भारतीय टीम के नए सिक्सर किंग भी बन गए है.बता दें कि रोहित छक्कों के मामले में अब युवराज सिंह से आगे निकल गए हैं.

युवराज ने जहां अपने वनडे करियर में अब तक खेले गए 304 मैचों में 155 लगाए, वहीं रोहित आज तीसरा छक्का लगाते ही युवराज के आगे निकल गए हैं. रोहित के अब 173 मैचों में 162 छक्के हो गए हैं.इसके अलावा रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने मैच में 12 छक्के लगाए. इस मामले में दुनिया में उनसे आगे एबी डीविलियर्स हैं जिन्होंने 16 छक्के कप्तान के तौर पर लगाए थे.

यहीं नहीं किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक साल के अंदर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम दर्ज हो गया है. रोहित मौजूदा साल में 45 छक्के लगा चुके हैं. उनसे  पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने साल 1998 में 40 छक्के लगाए थे.

बता दें कि हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (208*) के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 392 रन बनाए और श्रीलंका को 393 रनों की चुनौती दी. रोहित ने अपनी पारी के दौरान 153 गेदों में ताबड़तोड़ 12 छक्के और 13 चौके लगाए.

India's new 'Siksar King'
Comments (0)
Add Comment