भारत ने Pakistan पर की एक और स्ट्राइक, सभी तरह के आयात पर लगाया प्रतिबंध

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ( India-Pakistan) के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। भारत ने अब कंगाल पाकिस्तान से सभी तरह के आयात (imports) पर रोक लगा दी है। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका लगेगा। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की हालत और खराब हो जाएगी, जो पहले से ही कर्ज, महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है। पाकिस्तान में बेरोजगारी बढ़ेगी और लोग दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे।

India-Pakistan: पाकिस्तान पर तत्काल प्रभाव से लगी रोक

वाणिज्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध (India Ban Pakistan Trade) लगा दिया है। विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 में इस संबंध में एक प्रावधान जोड़ा गया है। जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान से आने या निर्यात किए जाने वाले सभी वस्तुओं के डायरेक्‍ट या इनडायरेक्‍ट आयात (imports) पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यह 2 मई की अधिसूचना में कहा गया है।

दरअसल भारत सरकार का यह आदेश तब लिया गया, जब आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश पाकिस्तान ने पर्दे के पीछे रहकर पहलगाम में आतंकी हमला किया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। हालांकि, अगर पाकिस्तान से भारत में कोई भी आयात होता है, तो भी उसे भारत सरकार से अनुमति लेना जरूरी होगा। सरकार के आदेश के बिना पाकिस्तान भारत को कुछ भी नहीं भेज सकता।

सूत्र ने बताया कि भारत आईएमएफ द्वारा हाल के महीनों में पाकिस्तान को दिवालियापन से बचने में मदद के लिए दी गई सुविधाओं की समीक्षा की मांग करेगा। वह विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक जैसी अन्य एजेंसियों के संपर्क में भी है जो परियोजनाओं को वित्तपोषित करती हैं। पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। कंगाल पाकिस्तान इन समय पूरी तरह विदेशी कर्ज पर ही निर्भर है। अगर पाकिस्तान को विदेशी आर्थिक मदद मिलने बंद हो गई तो या उसे मुश्किल बना दिया जाए तो पाकिस्तान के लिए अपना अस्तित्व बचाना भी एक बड़ा सवाल हो जाएगा।

pahalgam terror attack: पहलगाम हमले के बाद भारत का एक्शन

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम (pahalgam terror attack) में बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। प्रतिबंधित आतंकवादी समूह ‘लश्कर-ए-तैयबा’ से जुड़े ‘टीआरएफ’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।

नई दिल्ली ने इस्लामाबाद के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं। इनमें 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना, अटारी चेक पोस्ट को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना शामिल है। इसके अलावा इसके अलावा भारत ने सभी पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Economic impact of trade banGeopolitical implications of trade banIndia Pakistan trade banIndo-Pak trade relationsPakistan trade restrictionsPulwama attack aftermathपाकिस्तान पर व्यापार प्रतिबंध का प्रभावभारत पाकिस्तान व्यापार प्रतिबंध