IND vs AUS 4th T20: स्पिनर्से ने किया कमाल, भारत ने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया

India vs Australia 4th T20 Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का चौथा मैच आज क्वींसलैंड के कैरारा ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह भारत ने चौथे टी20 मैच 48 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

IND vs AUS 4th T20 Live Score: वाशिंगटन का सुंदर प्रदर्शन

भारत की जीत में वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और अक्षर पटेल ने अहम योगदान दिया। सुंदर ने मात्र तीन रन देकर तीन विकेट लिए। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिए। जबकि वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन 30 कप्तान मिजेल मार्श ने बनाए, जबकि मैथ्यू शॉर्ट 25 रनों का योगदान दिया। इसके कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए।

भारत ने बनाए थे 168 रन

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारती टीम 167 रन ही बना सकी। हालांकि पिच के हिसाब से ये स्कोर अच्छा था। भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 28, शिवम दुबे 22 और सूर्यकुमार यादव ने 20 रनों का योगदान दिया। जबकि अंत में अक्षर पटेल ने शानदान 21 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम ज़म्पा ने तीन-तीन विकेट मिले। जबकि जेवियर बार्टलेट को एक विकेट मिला। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़म्पा, जोश फिलिप और बेन ड्वार्शुइस ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं। हालांकि टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के खेलेगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

India vs Australia Playing XI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Australia Playing XI: मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मिचेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, जोश फिलिप, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा, नाथन एलिस।

India Playing XI: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

adam zampaAus vs Indcricket scoreheritage bank stadiumind vs ausInd vs Aus 4th T20IIND vs AUS Live ScoreIND vs AUS T20Iindia vs australiaIndia vs Australia 2025india vs australia 4th t20 Live Cricket ScoreLive Cricket Scorenathan ellisभारत VS ऑस्ट्रेलिया